।4 जून को सुल्तानपुर (उ.प्र.) में जन्मे देवमणि पांडेय हिंदी और संस्कृत में प्रथम श्रेणी एम. ए. हैं । तीन काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं- दिल की बातें, ख़ुशबू की लकीरें और अपना तो कोई मिले । देवमणि पांडेय ने कई फ़िल्मों और सिरियल के लिए गीत लिखे हैं । फ़िल्म पिंजर में उनके गीत 'चरखा चलाती माँ' को वर्ष 2003 के लिए बेस्ट लिरिक ऑफ दि इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया । उनकी ग़ज़लें हिंदी और उर्दू की पत्रिकाओं में प्राकाशित होती रहती हैं ।