दिवाकर राही
ग़ज़ल 4
अशआर 16
अब तो उतनी भी मयस्सर नहीं मय-ख़ाने में
जितनी हम छोड़ दिया करते थे पैमाने में
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
वक़्त बर्बाद करने वालों को
वक़्त बर्बाद कर के छोड़ेगा
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
अगर मौजें डुबो देतीं तो कुछ तस्कीन हो जाती
किनारों ने डुबोया है मुझे इस बात का ग़म है
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
ग़ुस्से में बरहमी में ग़ज़ब में इताब में
ख़ुद आ गए हैं वो मिरे ख़त के जवाब में
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
वक़ार-ए-ख़ून-ए-शहीदान-ए-कर्बला की क़सम
यज़ीद मोरचा जीता है जंग हारा है
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए