एजाज़ सिद्दीक़ी का परिचय
उपनाम : 'एजाज़'
मूल नाम : एजाज़ हुसैन
जन्म :आगरा, उत्तर प्रदेश
निधन : 09 Feb 1978 | मुंबई, महाराष्ट्र
संबंधी : हामिद इक़बाल सिद्दीक़ी (बेटा), इफ़्तिख़ार इमाम सिद्दीक़ी (बेटा)
एजाज़ सिद्दीक़ी, एजाज़ अहमद (1913-1978) मशहूर उस्ताद शाइर ‘सीमाब अकबराबादी के बेटे थे तो शाइरी विरासत में मिली। 1934 से पिता की मासिक पत्रिका‘शाइर’ कासंपादन-कार्यसंभाला, जिसे 1951 में मुंबई ले आए और बाक़ी ज़िन्दगी वहीं गुज़ारी। आगरा में जन्म हुआ।