हफ़ीज़ जौनपुरी का परिचय
उपनाम : 'हफ़ीज़'
मूल नाम : हाफ़िज़ मोहम्मद अली
जन्म :जौनपुर, उत्तर प्रदेश
निधन : 24 May 1918 | जौनपुर, उत्तर प्रदेश
आदमी का आदमी हर हाल में हमदर्द हो
इक तवज्जोह चाहिए इंसाँ को इंसाँ की तरफ़
हफ़ीज़ जौनपुरी का वास्तविक नाम हफ़ीज़ मोहम्मद अली था। इन का जन्म जौनपुर में 1865 में हुआ। "ग़म गुसार" और "ख़ुम ख़ाना-ए-दिल" इन के काव्य संग्रह हैं। इन का निधन 1918 में हुआ।