हारिस बिलाल
ग़ज़ल 22
अशआर 15
कामयाबी की दुआएँ मुझे देने वाले
मैं तिरे इश्क़ में नाकाम हुआ जाता हूँ
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
फ़लक पे भीड़ लगी थी शिकस्ता आहों की
दुआ से पहले मुझे रास्ता बनाना पड़ा
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
अच्छा तिरी नज़र में बहुत मुख़्तलिफ़ हूँ मैं
यानी तिरी नज़र में कोई दूसरा भी है
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
तुम्हारी याद की शिद्दत में बहने वाला अश्क
ज़मीं में बो दिया जाए तो आँख उग आए
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
ये रिवायत है किताबों में उतारे जाएँ
वो जो ख़ुशबू के सफ़र में कहीं मारे जाएँ
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए