उपनाम : 'हिज्र'
मूल नाम : नवाब नाज़िम अली ख़ान
जन्म : 10 Jul 1880 | शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश
निधन : 02 Jun 1914
आया भी कोई दिल में गया भी कोई दिल से
आना नज़र आया न ये जाना नज़र आया
हिज्र शाहजहाँपूरी,नाज़ि म अ’ली ख़ाँ (1880-1914) शाहजहाँपूर (उत्तर प्रदेश) के नवाब घराने से तअ’ल्लुक़ था। 1857 के बा’द सारी जायदाद अंग्रेज़ों ने ज़ब्त कर ली मगर घर की औ’रतों के पास कुछ जायदाद थी जि स से गुज़ा रा चलता रहा। ‘दाग़’ देहलवी के शागिर्द थे। उन्हें अपने ज़माने में बड़ी लोकप्रियता हासि ल थी, मगर बहुत जल्द दुनि या से उठ गए।