अफ़्सुर्दगी भी हुस्न है ताबिंदगी भी हुस्न
हम को ख़िज़ाँ ने तुम को सँवारा बहार ने
सैयद इज्तिबा हुसैन रिज़वी 1908 को छपरा (बिहार) में पैदा हुए. पटना यूनिवर्सिटी से फ़ारसी साहित्य की उच्च शिक्षा प्राप्त की. शिक्षा प्राप्त करने के बाद पठन-पाठन से सम्बद्ध हो गये. 1975 में एल.एन.मिथिला यूनिवर्सिटी में प्रोवाईसचांसलर नियुक्त हुए. 1991 में देहांत हुआ.
1957 में इज्तिबा रिज़वी का काव्य संग्रह ‘शोला-ए-निदा’ के नाम से प्रकाशित हुआ. इज्तिबा की शायरी ग़ज़ल के पारम्परिक सौन्दर्य के साथ अपनी सुफ़ियाना चिंतन की वजह से शायरी पढ़ने वाले एक विशेष समूह में बहुत प्रसिद्ध हुई.
प्राधिकरण नियंत्रण :लाइब्रेरी ऑफ कॉंग्रेस नियंत्रण संख्या : n2016247506