जगदीश सहाय सक्सेना
ग़ज़ल 20
नज़्म 1
अशआर 5
हुई थी इक ख़ता सरज़द सो उस को मुद्दतें गुज़रीं
मगर अब तक मिरे दिल से पशेमानी नहीं जाती
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
है ये तक़दीर की ख़ूबी कि निगाह-ए-मुश्ताक़
पर्दा बन जाए अगर पर्दा-नशीं तक पहुँचे
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
उल्फ़त की थीं दलील तिरी बद-गुमानियाँ
अब बद-गुमान मैं हूँ कि तू बद-गुमाँ नहीं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
हुजूम-ए-रंज-ओ-ग़म ने इस क़दर मुझ को रुलाया है
कि अब राहत की सूरत मुझ से पहचानी नहीं जाती
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
रंज ओ अलम का लुत्फ़ उठाने के वास्ते
राहत से भी निबाह किए जा रहा हूँ मैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए