जावेद नदीम
ग़ज़ल 16
नज़्म 25
सूरज की तपिश पानी की बुख़ारात में तब्दील करके फ़ज़ा में उड़ा देती
सूरज की तपिश पानी को बुख़ारात में तब्दील करके फ़ज़ा में उड़ा देती
अशआर 4
कौन सुनता है यहाँ पस्त-सदाई इतनी
तुम अगर चीख़ के बोलो तो असर भी होगा
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
जो रहनुमा थे मेरे कहाँ हैं वो नक़्श-ए-पा
मंज़िल पे छोड़ता था जो रस्ता किधर गया
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
ये किस के आसमाँ की हदों में छुपा हूँ मैं
अपनी ज़मीं से उठ के कहाँ आ गया हूँ मैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
इक न इक दिन तो मुसख़्ख़र उस को होना है 'नदीम'
वो ख़लाओं का मकीं है नूर की रफ़्तार मैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए