काशिफ़ सय्यद
ग़ज़ल 18
अशआर 8
ऐसा न हो कि दोस्ती भी जाए हाथ से
हम हाथ में गुलाब लिए सोचते रहे
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
ज़रा सा वक़्त जो बदला तो हम पे हँसने लगे
हमारे काँधे पे सर रख के रोने वाले लोग
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
इस पराए शहर में ऐ काश कोई ये कहे
रात का खाना हमारे साथ खाना है तुम्हें
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
लोग हम से सीखते हैं ग़म छुपाने का हुनर
आओ तुम को भी सिखा दें मुस्कुराने का हुनर
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
हिजरतों के कर्ब को ऐसे छुपाना है तुम्हें
कोई जब भी हाल पूछे मुस्कुराना है तुम्हें
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए