मज्ज़ूब, ख़्वाजा अज़ीजुल-हसन ग़ौरी (1884-1944) क़लन्दर-स्वभाव के थे। जालौन (उत्तर प्रदेश) में पैदा हुए। वकालत की तालीम हासिल की मगर वकालत कभी नहीं की। कई सरकारी नौकरियाँ कीं मगर न कभी अंग्रेज़ों के लिबास पहने, न उन जैसा बनने की कोशिश की। मोहब्बत से शराबोर शाइ’री की जो लौकिक भी है, अलौकिक भी।
You have exhausted 5 free content pages per year. Register and enjoy UNLIMITED access to the whole universe of Urdu Poetry, Rare Books, Language Learning, Sufi Mysticism, and more.