मानी जायसी का परिचय
उपनाम : 'मानी'
मूल नाम : सय्यद क्लब अहमद
जन्म :देवरिया, उत्तर प्रदेश
निधन : 06 Sep 1963 | बिजनौर, उत्तर प्रदेश
मानी जायसी, सय्यद कल्ब-ए-अहमद (1885-1963) ज़िला गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में पैदाइश। तालीम ज़ियादा न हो सकी मगर शाइरी का सिलसिला बचपन से ही जारी हो गया, कि मिज़ाज में फ़ितरी मौसी क़ी मौजूद थी। कई नौकरियाँ कीं और आख़िरी दिन सरकारी वज़ीफ़े पर गुज़ारे।‘तस्नीम’ नाम की पत्रिका के संपादक भी रहे।