नाम : मोहम्मद अज़हर शम्स, वतन : टांडा, जिला : अम्बेडकर नगर । इब्तेदाई तालीम टांडा से ही हासिल की है। 1981 में हाई स्कूल करने के बाद वालिद मोहतरम (जो कि रियासती हुकुमत में मुलाज़िम थे) के हमराह बरेली जाना हुआ । वहॉं गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से इंटर किया। उसके बाद 1984 में अलीगढ़ मुस्लिम यंनिवर्सिटी का रूख किया। जँहा से 1986 में बी.एस.सी.(रियाज़ी) की डिग्री हासिल की । इंजीनियरिंग की पढ़ाई के सिलसिले में कमला नेहरू इन्सटिटयूट ऑफ टेक्नॉलिजी सुल्तानपुर जाता हुआ । 1990 में बी टेक (कंप्यूटर साइंस) की डिग्री मिली । उसके बाद दोबारा अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी का रूख किया जहॉं से 1992 में एम.बी.ए. की डिग्री से नवाज़ा गया। उसी साल सिविल सर्विसेज़ इक्ज़ाम में कामयाबी मिली और आई.आर.टी.एस कैडर में अलॉट हुआ। तबसे ही रेलवे की मुलाज़िमत में हैं