मुबारक मुंगेरी का परिचय
मुबारक मुंगेरी, मुबारक अहमद (1914-1988) ग़ज़ल को नए यथार्थ और नए लहजे से परिचित कराने वाले शाइरों में शामिल। मुंगेर (बिहार) के एक ज़मींदार घराने में जन्म। आज़ादी के बाद पूर्वी पाकिस्तान चले गए और फिर कराची में ज़िन्दगी गुज़ारी।