उपनाम : 'नज़र'
मूल नाम : मुंशी नौबत राय
जन्म :लखनऊ, उत्तर प्रदेश
निधन : 10 Apr 1923
बनने लगे हैं दाग़ सितारे ख़ुशा नसीब
तारीक आसमान शब-ए-इंतिज़ार था
नज़र, मुन्शी नौबत राय (1866-1923)लखनऊ के एक संभ्रांत कायस्थ घराने में आँखें खोलीं। कम-उ’म्री में ही शे’र कहने लगे और मशहूर हुए। 1897 में ‘ख़दंग-ए-नज़र’ नाम की पत्रिका जारी की और इस के बा’द ‘अदीब’, ‘ज़माना’, ‘अवध अख़बार’ जैसी कई पत्रिकाओं और अख़बारों के संपादन से वाबस्ता रह कर पत्रकारिता में नाम कमाया। अच्छे मुसव्विर और शतरंज की माहिर भी थे।