नादिम नदीम
ग़ज़ल 7
अशआर 7
इन से उम्मीद न रख हैं ये सियासत वाले
ये किसी से भी मोहब्बत नहीं करने वाले
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
पर कटे पंछियों से पूछते हो
तुम में उड़ने का हौसला है क्या
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
सवाल ये है हवा आई किस इशारे पर
चराग़ किस के बुझे ये सवाल थोड़ी है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
हिज्र-ए-जानाँ में भी आँसू नहीं आए मेरे
ख़ुश्क सहराओं में बरसात कभी तो होगी
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
फूल कितने उदास लगते हैं
ऐ ख़ुदा इन को तितलियाँ दे दे
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए