पूनम विश्वकर्मा का परिचय
जन्म : 28 Feb 1981 | सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
पूनम विश्वकर्मा का जन्म 28 फरवरी 1981 को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में हुआ। उन्होंने हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है।
साहित्य और कला की विभिन्न विधाओं में उनकी लेखनी सक्रिय रही है। उनका पहला ग़ज़ल संग्रह ‘सुब्ह शब भर...' प्रकाशित हो चुका है।
आदित्य बिरला उद्योग समूह की कला और कलाकारों को प्रोत्साहित करने वाली संस्था 'आईएनटी आदित्य बिरला सेंटर फ़ॉर परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स' ने उन्हें ‘दुष्यंत स्मृति सम्मान’ से सम्मानित किया है।
वर्ष 2004 से पूनम विश्वकर्मा एक सफल गीतकार के रूप में फ़िल्म जगत में सक्रिय हैं। हिंदी, भोजपुरी और अवधी फ़िल्मों में उनके लिखे गीतों को उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल, अलका याग्निक, अनूप जलोटा, कुमार सानू, श्रेया घोषाल, शान, अभिजीत और मधुश्री जैसे प्रसिद्ध गायकों ने अपनी मधुर आवाज़ से सँवारा है। साथ ही, एक गायिका के रूप में उन्होंने स्वयं भी कई गीतों को आवाज़ दी है।
पूनम विश्वकर्मा दि इंडियन परफ़ॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (IPRS), स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन (SWA) और 'दि फ़िल्म राइटर्स एसोसिएशन' की सक्रिय सदस्य हैं।