रिन्द लखनवी का परिचय
उपनाम : 'रिंद'
मूल नाम : सय्यद मोहम्मद ख़ाँ
जन्म : 03 Sep 1797 | फ़ैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश
निधन : मुंबई, महाराष्ट्र
रिंद, नवाब सय्यद मोहम्मद ख़ाँ(1797-1857)अवध के नवाबों से पारिवारिक संबंध था। नवाब शुजाउद्दौला की बेगम, बहू बेगम, की निगरानी में फ़ैज़ाबाद में परवरिश हुई। मीर ‘अनीस’ के पिता मीर मुस्तहसन ‘ख़लीक़’ के शागिर्द। बा’द में लखनऊ में बस गए और ‘आतिश’ को उस्ताद बनाया। आ’शिक़ मिज़ाज और शराब के रसिया थे।