साहिर होशियारपुरी का परिचय
उपनाम : 'साहिर'
मूल नाम : राम प्रकाश ओहरी
जन्म : 10 Feb 1913 | होशियारपुर, पंजाब
निधन : 30 Jan 1972
संबंधी : जोश मलसियानी (गुरु), मालती (बेटी)
साहिर होश्यारपूरी, राम प्रकाश ओहरी (1913-1972) होश्यारपूर (पंजाब) में पैदाइश। गवरमेंट कालेज लाहौर से फ़ारसी में एम़ ए़ किया जहाँ फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, हफ़ीज़ होश्यारपूरी वग़ैरा का साथ मिला। बटवारे के बाद देहली आ गए। पंडित लब्भूराम ‘जोश’ मल्सियानी के शागिर्द रहे। कई पत्रिकाओं का संपादन किया।