साहिर सियालकोटी का परिचय
साहिर सियालकोटी, पंडित रघुवीर दास (1906-1984) पंजाब के प्रमुख शाइर। सियालकोट (अब पाकिस्तान) में पैदा हुए और एक अर्से तक लाहौर में रहे। बटवारे के बाद जालन्धर आ गए और आख़िर तक वहीं रहे। ‘जोश’मल्सियानी के शागिर्द थे और इस तरह उनका सिलसिला ‘दाग़’देहलवी तक पहुँचता है।