शकील आज़मी
ग़ज़ल 109
नज़्म 25
अशआर 24
मैं सो रहा हूँ तिरे ख़्वाब देखने के लिए
ये आरज़ू है कि आँखों में रात रह जाए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
क़ितआ 1
पुस्तकें 8
चित्र शायरी 1
चराग़ होते हुए तीरगी क़ुबूल की है तमाम 'उम्र की ता'ज़ीर एक भूल की है ख़याल आया है अब रास्ता बदल लेंगे अभी तलक तो बहुत ज़िंदगी फ़ुज़ूल की है ख़ुदा करे कि ये पौदा ज़मीं का हो जाए कि आरज़ू मिरे आँगन को एक फूल की है न जाने कौन सा लम्हा मिरे क़रार का है न जाने कौन सी सा'अत तिरे हुसूल की है न जाने कौन सा चेहरा मिरी किताब का है न जाने कौन सी सूरत तिरे नुज़ूल की है जिन्हें ख़याल हो आँखों का लौट जाएँ वो अब इस के बा'द हुकूमत सफ़र में धूल की है ये शोहरतें हमें यूँही नहीं मिली हैं 'शकील' ग़ज़ल ने हम से भी क़ीमत बहुत वसूल की है
वीडियो 7
This video is playing from YouTube