मैं नज़र से पी रहा था तो ये दिल ने बद-दुआ दी
तिरा हाथ ज़िंदगी भर कभी जाम तक न पहुँचे
शकील बदायूनी, शकील अहमद (1916-1970 ) अपने फ़िल्मी गीतों की दिलकशी से उर्दू शाइरी को लोकप्रिय बनाने वाले ग़ज़ल-शाइर। अदबी शाइरी भी की। बदायूँ (उत्तर प्रदेश) में जन्म। अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया। कई साल देहली में सरकारी नौकरी में रहे और मुशाइरों में भी शरीक होते रहे। 1946 में एक मुशाइरे के लिए मुंबई गए और फिर बाक़ी उम्र वहीं गुज़ार दी।