Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर

शुभम शब

ग़ज़ल 5

 

अशआर 9

किसी से तुम नहीं करते कोई तुम से नहीं करता

मगर बस बात करने से बहुत कुछ ठीक होता है

  • शेयर कीजिए

मैं वो तो भूल बैठा हूँ जो मुझ को याद रखना था

मगर जो भूल जाना था मुझे वो याद है अब तक

  • शेयर कीजिए

मुझे नफ़रत थी जिस किरदार से अब तक कहानी में

उसी किरदार के मरने पे अब रोने लगा हूँ मैं

  • शेयर कीजिए

मोहब्बत ये नहीं कहती कि उस को बाँध कर रख लें

किसी पंछी को उड़ता देख कर जलते नहीं हैं हम

  • शेयर कीजिए

ये आख़िर है ये आख़िर है ये आख़िर है ये आख़िर

उस के हर इक ज़ुल्म को मैं ने आख़िर समझा भूल हुई

  • शेयर कीजिए

"भोपाल" के और शायर

Recitation

बोलिए