तफ़ज़ील अहमद भागलपुर स्थित मुहल्ला तातारपुर में एक सितम्बर 1954 को एक शिक्षित घराने में पैदा हुए. उनके नाना डॉक्टर शेख मुहम्मद इस्माइल बिहार के पहले एम.बी.बी.एस. डॉक्टर थे. उनके दादा और पिता की गिनती सफल व्यवसायियों में होती थी. तफ़ज़ील अहमद की आरम्भिक शिक्षा भागलपुर और मोतिहारी में हुई. 1977 में कानपुर यूनिवर्सिटी से बी.एससी. की, उसकेबाद मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी से उर्दू में एम.ए. और बिहार उर्दू यूनिवर्सिटी मुज़फ्फ़रपुर से पी.एच डी. की उपाधि प्राप्त की.
तफ़ज़ील अहमद ने शायरी के साथ विभिन्न साहित्यिक विषयों पर आलेख भी लिखे और कई किताबें सम्पादित कीं. उनका काव्य संग्रह 2016 में ‘टकसाल’ नाम से प्रकाशित हुआ. तफ़ज़ील अहमद की ग़ज़लों में विषय और भाषा दोनों स्तर पर एक खुशगवार ताज़गी का एहसास होता है.
प्राधिकरण नियंत्रण :लाइब्रेरी ऑफ कॉंग्रेस नियंत्रण संख्या : n2017241412