उनवान चिश्ती
अशआर 10
मैं किस तरह तुझे इल्ज़ाम-ए-बेवफ़ाई दूँ
रह-ए-वफ़ा में तिरे नक़्श-ए-पा भी मिलते हैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
परेशाँ हो के दिल तर्क-ए-तअल्लुक़ पर है आमादा
मोहब्बत में ये सूरत भी न रास आई तो क्या होगा
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
इश्क़ फिर इश्क़ है आशुफ़्ता-सरी माँगे है
होश के दौर में भी जामा-दरी माँगे है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए