वक़ार मानवी
ग़ज़ल 18
अशआर 12
कहाँ मिलेगी भला इस सितमगरी की मिसाल
तरस भी खाता है मुझ पर तबाह कर के मुझे
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
बहुत से ग़म छुपे होंगे हँसी में
ज़रा इन हँसने वालों को टटोलो
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
हमारी ज़िंदगी कहने की हद तक ज़िंदगी है बस
ये शीराज़ा भी देखा जाए तो बरहम है बरसों से
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
ग़रीब को हवस-ए-ज़िंदगी नहीं होती
बस इतना है कि वो इज़्ज़त से मरना चाहता है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
हर ग़म सहना और ख़ुश रहना
मुश्किल है आसान नहीं है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए