याक़ूब यावर
अशआर 6
अगर वो आज रात हद्द-ए-इल्तिफ़ात तोड़ दे
कभी फिर उस से प्यार का ख़याल भी न आएगा
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
शहर-ए-सुख़न अजीब हो गया है
नाक़िद यहाँ अदीब हो गया है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
पहाड़ जैसी अज़्मतों का दाख़िला था शहर में
कि लोग आगही का इश्तिहार ले के चल दिए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
लहू महका तो सारा शहर पागल हो गया है
मैं किस सफ़ से उठूँ किस के लिए ख़ंजर निकालूँ
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
तू ला-मकाँ में रहे और मैं मकाँ में असीर
ये क्या कि मुझ पे इताअत तिरी हराम हुई
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए