Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
noImage

जुरअत क़लंदर बख़्श

1748 - 1809 | लखनऊ, भारत

अपनी शायरी में महबूब के साथ मामला-बंदी के मज़मून के लिए मशहूर, नौजवानी में नेत्रहीन हो गए

अपनी शायरी में महबूब के साथ मामला-बंदी के मज़मून के लिए मशहूर, नौजवानी में नेत्रहीन हो गए

जुरअत क़लंदर बख़्श के शेर

7.8K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

उस ज़ुल्फ़ पे फबती शब-ए-दीजूर की सूझी

अंधे को अँधेरे में बड़ी दूर की सूझी

इलाही क्या इलाक़ा है वो जब लेता है अंगड़ाई

मिरे सीने में सब ज़ख़्मों के टाँके टूट जाते हैं

मिल गए थे एक बार उस के जो मेरे लब से लब

'उम्र भर होंटों पे अपने मैं ज़बाँ फेरा किया

है आशिक़ माशूक़ में ये फ़र्क़ कि महबूब

तस्वीर-ए-तफ़र्रुज है वो पुतला है अलम का

कैफ़ियत महफ़िल-ए-ख़ूबाँ की उस बिन पूछो

उस को देखूँ तो फिर दे मुझे दिखलाई क्या

हैं लाज़िम-ओ-मलज़ूम बहम हुस्न मोहब्बत

हम होते तालिब जो वो मतलूब होता

भरी जो हसरत-ओ-यास अपनी गुफ़्तुगू में है

ख़ुदा ही जाने कि बंदा किस आरज़ू में है

अहवाल क्या बयाँ मैं करूँ हाए तबीब

है दर्द उस जगह कि जहाँ का नहीं इलाज

सभी इनआम नित पाते हैं शीरीं-दहन तुझ से

कभू तू एक बोसे से हमारा मुँह भी मीठा कर

लब-ए-ख़याल से उस लब का जो लिया बोसा

तो मुँह ही मुँह में अजब तरह का मज़ा आया

बाल हैं बिखरे बैंड हैं टूटे कान में टेढ़ा बाला है

'जुरअत' हम पहचान गए हैं दाल में काला काला है

ठहरी थी ग़िज़ा अपनी जो ग़म इश्क़-ए-बुताँ में

सो आह हमारी हमें ख़ूराक ने खाया

आँख उठा कर उसे देखूँ हूँ तो नज़रों में मुझे

यूँ जताता है कि क्या तुझ को नहीं डर मेरा

खाए सो पछताए और पछताए वो भी जो खाए

ये ग़म-ए-इश्क़-ए-बुताँ लड्डू है गोया बोर का

दिल-ए-वहशी को ख़्वाहिश है तुम्हारे दर पे आने की

दिवाना है व-लेकिन बात करता है ठिकाने की

लगते ही हाथ के जो खींचे है रूह तन से

क्या जानें क्या वो शय है उस के बदन के अंदर

चाह की चितवन मेरी आँख उस की शरमाई हुई

ताड़ ली मज्लिस में सब ने सख़्त रुस्वाई हुई

पूछो कुछ सबब मिरे हाल-ए-तबाह का

उल्फ़त का ये समर है नतीजा है चाह का

अल्लाह-रे भुलापा मुँह धो के ख़ुद वो बोले

सूँघो तो हो गया ये पानी गुलाब क्यूँकर

कल उस सनम के कूचे से निकला जो शैख़-ए-वक़्त

कहते थे सब इधर से अजब बरहमन गया

इक बोसा माँगता हूँ मैं ख़ैरात-ए-हुस्न की

दो माल की ज़कात कि दौलत ज़ियादा हो

जब तलक हम चाहते थे तुझे

तब तक ऐसा तिरा जमाल था

रंजिशें ऐसी हज़ार आपस में होती हैं दिला

वो अगर तुझ से ख़फ़ा है तू ही जा मिल क्या हुआ

ख़ूबान-ए-जहाँ की है तिरे हुस्न से ख़ूबी

तू ख़ूब होता तो कोई ख़ूब होता

चली जाती है तू उम्र-ए-रफ़्ता

ये हम को किस मुसीबत में फँसा कर

रखे है लज़्ज़त-ए-बोसा से मुझ को गर महरूम

तो अपने तू भी होंटों तलक ज़बाँ पहुँचा

ग़म मुझे ना-तवान रखता है

इश्क़ भी इक निशान रखता है

ता-फ़लक ले गई बेताबी-ए-दिल तब बोले

हज़रत-ए-इश्क़ कि पहला है ये ज़ीना अपना

जहाँ कुछ दर्द का मज़कूर होगा

हमारा शेर भी मशहूर होगा

मैं तो हैराँ हूँ मतब है कि दर-ए-यार है ये

याँ तो बीमार पे बीमार चले आते हैं

पीछे पीछे मिरे चलने से रुको मत साहिब

कोई पूछेगा तो कहियो ये है नौकर मेरा

उस शख़्स ने कल हातों ही हातों में फ़लक पर

सौ बार चढ़ाया मुझे सौ बार उतारा

मेरे मरने की ख़बर सुन कर लगा कहने वो शोख़

दिल ही दिल में अपने कुछ कुछ सोच कर अच्छा हुआ

जो आज चढ़ाते हैं हमें अर्श-ए-बरीं पर

दो दिन को उतारेंगे वही लोग ज़मीं पर

चुपके चुपके रोते हैं मुँह पर दुपट्टा तान कर

घर जो याद आया किसी का अपने घर में आन कर

मुझ मस्त को क्यूँ भाए वो साँवली सूरत

जी दौड़े है मय-कश का ग़िज़ा-ए-नमकीं पर

क्या क्या किया है कूचा-ब-कूचा मुझे ख़राब

ख़ाना ख़राब हो दिल-ए-ख़ाना-ख़राब का

जल्दी तलब-ए-बोसा पे कीजे तो कहे वाह

ऐसा इसे क्या समझे हो तुम मुँह का निवाला

हिज्र में मुज़्तरिब सा हो हो के

चार-सू देखता हूँ रो रो के

मुझ को हुआ ये ख़ाक-नशीनी से फ़ाएदा

था दिल के आइने पे जो कुछ रंग उड़ गया

आँख लगती नहीं 'जुरअत' मिरी अब सारी रात

आँख लगते ही ये कैसा मुझे आज़ार लगा

बोसे गर हम ने लिए हैं तो दिए भी तुम को

छुट गए आप के एहसाँ से बराबर हो कर

ये सवाद-ए-शहर और ऐसा कहाँ हुस्न-ए-मलीह

शश-जिहत में मुल्क देखा ही नहीं पंजाब सा

मिस्ल-ए-मजनूँ जो परेशाँ है बयाबान में आज

क्यूँ दिला कौन समाया है तिरे ध्यान में आज

पयाम अब वो नहीं भेजता ज़बानी भी

कि जिस की होंटों में लेते थे हम ज़बाँ हर रोज़

बिन देखे उस के जावे रंज अज़ाब क्यूँ कर

वो ख़्वाब में तो आवे पर आवे ख़्वाब क्यूँ कर

शब ख़्वाब में जो उस के दहन से दहन लगा

खुलते ही आँख काँपने सारा बदन लगा

तुझ सा जो कोई तुझ को मिल जाएगा तो बातें

मेरी तरह से तू भी चुपका सुना करेगा

आज घेरा ही था उसे मैं ने

कर के इक़रार मुझ से छूट गया

जल्द ख़ू अपनी बदल वर्ना कोई कर के तिलिस्म

के दिल अपना तिरे दिल से बदल जाऊँगा

Recitation

बोलिए