आमिर ख़ान 29 दिसंबर 1989 को मध्य प्रदेश के तारीख़ी शहर दारुल-कमाल भोपाल में पैदा हुए। आपने इब्तिदाई तालीम इंटरनेशनल इंडियन स्कूल, ताइफ़, सऊदी अरब से हासिल की। पीपुल्स डेंटल कॉलेज से बतौर डेंटिस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद आप तारीख़ के मैदान में आ गए और सैफ़िया कॉलेज भोपाल से तारीख़ में एम.ए. किया और आजकल तारीख़ के विषय पर ही पी.एच. डी. कर रहे हैं।
आमिर ख़ान ने बहुत कम वक़्त में अपनी मुन्फ़रिद आवाज़ और पढ़ने के शानदार अंदाज़ की वजह से बतौर वाइस आर्टिस्ट अपनी शनाख़्त क़ायम की है। यही वजह है कि उनके पाॅडकास्ट चैनल “उर्दूदान” पर उनके चाहने वालों की तादाद बहुत कम वक़्त में पचास हज़ार के क़रीब पहुँच गई है। आप मारूफ़ अदबी वेबसाइट ‘रेख़्ता’ के साथ भी बतौर वाइस आर्टिस्ट काम कर रहे हैं और कई नुमाइंदा शायरों की शायरी को अपनी दमदार आवाज़ देकर सुनने वालों के बीच मक़बूलियत हासिल कर चुके हैं। जहाँ शायरी का तअल्लुक़ है, आपकी शायरी में नयापन वाज़िह तौर पर नज़र आता है। आप अपनी ग़ज़लों में नित नए मज़ामीन को बहुत ख़ूबसूरती और नफ़ासत के साथ कलमबंद करते हैं।