अहमद रियाज़
ग़ज़ल 4
अशआर 5
कुछ इस तरह से लुटी है मता-ए-दीदा-ओ-दिल
कि अब किसी से भी ज़िक्र-ए-वफ़ा नहीं करते
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
ग़म-ए-हबीब ग़म-ए-ज़िंदगी ग़म-ए-दौराँ
किसी मक़ाम पे हम जी बुरा नहीं करते
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
फ़र्त-ए-ग़म-ए-हवादिस-ए-दौराँ के बावजूद
जब भी तिरे दयार से गुज़रे मचल गए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
मैं नुक्ता-चीं नहीं हूँ मगर ये बताइए
वो कौन थे जो हँस के गुलों को मसल गए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
शिकस्त-ए-अहद-ए-सितम पर यक़ीन रखते हैं
हम इंतिहा-ए-सितम का गिला नहीं करते
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए