अख़तर शाहजहाँपुरी
ग़ज़ल 17
अशआर 20
ये मो'जिज़ा हमारे ही तर्ज़-ए-बयाँ का था
उस ने वो सुन लिया था जो हम ने कहा न था
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
वो जुगनू हो सितारा हो कि आँसू
अँधेरे में सभी महताब से हैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
कोई मंज़र नहीं बरसात के मौसम में भी
उस की ज़ुल्फ़ों से फिसलती हुई धूपों जैसा
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
पुराने वक़्तों के कुछ लोग अब भी कहते हैं
बड़ा वही है जो दुश्मन को भी मुआ'फ़ करे
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए