अरमान ख़ान अरमान का परिचय
जन्म : 10 Dec 1995 | बहराइच, उत्तर प्रदेश
अरमान ख़ान 10 दिसंबर, 1995 को बहराइच, उत्तर प्रदेश में पैदा हुए। इब्तिदाई तालीम घर पर रह कर हासिल की। उसके बाद लखनऊ में रह कर फ़ैज़ाबाद यूनिवर्सिटी से उर्दू में बैचलर्स की डिग्री हासिल की। फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से उर्दू में मास्टर्स पूरा किया। आजकल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से उर्दू ही में पी.एच.डी कर रहे हैं।
वो एक नौजवान शायर हैं जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी के हालात और तज्रबात पर शायरी करते हैं। उनकी शायरी में अक्सर मोहब्बत, चैलेंजेज़ और ख़ुद को समझने के विषय होते हैं। वो सादा मगर बा-मानी और दिल को छू जाने वाली शायरी कर रहे हैं।