noImage

अज़ीज़ुर्रहमान शहीद फ़तेहपुरी

फतेहपुर, भारत

अज़ीज़ुर्रहमान शहीद फ़तेहपुरी

ग़ज़ल 6

अशआर 6

जाने कौन सी मंज़िल पे इश्क़ पहुँचा

दुआ भी काम आए कोई दवा लगे

ज़मीर बेचने वाले वो तेरा सौदा-गर

ज़मीर ही नहीं ज़ात सिफ़ात ले के गया

शहर हो दश्त-ए-तमन्ना हो कि दरिया का सफ़र

तेरी तस्वीर को सीने से लगा रक्खा है

ये बात सच है कि मरना सभी को है लेकिन

अलग ही होती है लज़्ज़त निगाह-ए-क़ातिल की

डूबा सफ़ीना जिस में मुसाफ़िर कोई था

लेकिन भरे हुए थे वहाँ ना-ख़ुदा बहुत

"फतेहपुर" के और शायर

 

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 2-3-4 December 2022 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate, New Delhi

GET YOUR FREE PASS
बोलिए