बशीर दुर्रानी जिगर मुरादाबादी के शागिर्दों में से थे. उनकी पैदाइश 1902 को जहांगीराबाद ज़िला बुलंदशहर में हुई. बशीर दुर्रानी के वालिद फ़य्याज़ दुर्रानी जहांगीराबाद से वतन छोड़कर मुरादाबाद आगये थे. मुरादाबाद के शे’र व अदब के माहौल में ही बशीर की परवरिश हुई. विभाजन के बाद बशीर दुर्रानी प्रवास कर पाकिस्तान चले गये.
बशीर के काव्य संग्रह ‘जज़्ब व गुरेज़’ और ‘नादिरात’ नाम से प्रकाशित हुए.