Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Fatima Hasan's Photo'

प्रतिष्ठित शायरा

प्रतिष्ठित शायरा

फ़ातिमा हसन के शेर

19.4K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

क्या कहूँ उस से कि जो बात समझता ही नहीं

वो तो मिलने को मुलाक़ात समझता ही नहीं

क्या कहूँ उस से कि जो बात समझता ही नहीं

वो तो मिलने को मुलाक़ात समझता ही नहीं

ख़्वाबों पर इख़्तियार यादों पे ज़ोर है

कब ज़िंदगी गुज़ारी है अपने हिसाब में

ख़्वाबों पर इख़्तियार यादों पे ज़ोर है

कब ज़िंदगी गुज़ारी है अपने हिसाब में

सुकून-ए-दिल के लिए इश्क़ तो बहाना था

वगरना थक के कहीं तो ठहर ही जाना था

सुकून-ए-दिल के लिए इश्क़ तो बहाना था

वगरना थक के कहीं तो ठहर ही जाना था

मैं ने माँ का लिबास जब पहना

मुझ को तितली ने अपने रंग दिए

मैं ने माँ का लिबास जब पहना

मुझ को तितली ने अपने रंग दिए

उलझ के रह गए चेहरे मिरी निगाहों में

कुछ इतनी तेज़ी से बदले थे उन की बात के रंग

उलझ के रह गए चेहरे मिरी निगाहों में

कुछ इतनी तेज़ी से बदले थे उन की बात के रंग

आँखों में ज़ुल्फ़ों में रुख़्सार में देखें

मुझ को मिरी दानिश मिरे अफ़्कार में देखें

आँखों में ज़ुल्फ़ों में रुख़्सार में देखें

मुझ को मिरी दानिश मिरे अफ़्कार में देखें

कितने अच्छे लोग थे क्या रौनक़ें थीं उन के साथ

जिन की रुख़्सत ने हमारा शहर सूना कर दिया

कितने अच्छे लोग थे क्या रौनक़ें थीं उन के साथ

जिन की रुख़्सत ने हमारा शहर सूना कर दिया

दिखाई देता है जो कुछ कहीं वो ख़्वाब हो

जो सुन रही हूँ वो धोका हो समाअत का

दिखाई देता है जो कुछ कहीं वो ख़्वाब हो

जो सुन रही हूँ वो धोका हो समाअत का

बहुत गहरी है उस की ख़ामुशी भी

मैं अपने क़द को छोटा पा रही हूँ

बहुत गहरी है उस की ख़ामुशी भी

मैं अपने क़द को छोटा पा रही हूँ

बिछड़ रहा था मगर मुड़ के देखता भी रहा

मैं मुस्कुराती रही मैं ने भी कमाल किया

बिछड़ रहा था मगर मुड़ के देखता भी रहा

मैं मुस्कुराती रही मैं ने भी कमाल किया

कोई नहीं है मेरे जैसा चारों ओर

अपने गिर्द इक भीड़ सजा कर तन्हा हूँ

कोई नहीं है मेरे जैसा चारों ओर

अपने गिर्द इक भीड़ सजा कर तन्हा हूँ

उस के प्याले में ज़हर है कि शराब

कैसे मालूम हो बग़ैर पिए

उस के प्याले में ज़हर है कि शराब

कैसे मालूम हो बग़ैर पिए

हमारी नस्ल सँवरती है देख कर हम को

सो अपने-आप को शफ़्फ़ाफ़-तर भी रखना है

हमारी नस्ल सँवरती है देख कर हम को

सो अपने-आप को शफ़्फ़ाफ़-तर भी रखना है

सुनती रही मैं सब के दुख ख़ामोशी से

किस का दुख था मेरे जैसा भूल गई

सुनती रही मैं सब के दुख ख़ामोशी से

किस का दुख था मेरे जैसा भूल गई

पूरी अधूरी हूँ कम-तर हूँ बरतर

इंसान हूँ इंसान के मेआर में देखें

पूरी अधूरी हूँ कम-तर हूँ बरतर

इंसान हूँ इंसान के मेआर में देखें

रात दरीचे तक कर रुक जाती है

बंद आँखों में उस का चेहरा रहता है

रात दरीचे तक कर रुक जाती है

बंद आँखों में उस का चेहरा रहता है

पहचान जिन से थी वो हवाले मिटा दिए

उस ने किताब-ए-ज़ात का सफ़्हा बदल दिया

पहचान जिन से थी वो हवाले मिटा दिए

उस ने किताब-ए-ज़ात का सफ़्हा बदल दिया

और कोई नहीं है उस के सिवा

सुख दिए दुख दिए उसी ने दिए

और कोई नहीं है उस के सिवा

सुख दिए दुख दिए उसी ने दिए

अधूरे लफ़्ज़ थे आवाज़ ग़ैर-वाज़ेह थी

दुआ को फिर भी नहीं देर कुछ असर में लगी

अधूरे लफ़्ज़ थे आवाज़ ग़ैर-वाज़ेह थी

दुआ को फिर भी नहीं देर कुछ असर में लगी

मकाँ बनाते हुए छत बहुत ज़रूरी है

बचा के सेहन में लेकिन शजर भी रखना है

मकाँ बनाते हुए छत बहुत ज़रूरी है

बचा के सेहन में लेकिन शजर भी रखना है

ठेस कुछ ऐसी लगी है कि बिखरना है उसे

दिल में धड़कन की जगह दर्द है और जान नहीं

ठेस कुछ ऐसी लगी है कि बिखरना है उसे

दिल में धड़कन की जगह दर्द है और जान नहीं

कब उस की फ़त्ह की ख़्वाहिश को जीत सकती थी

मैं वो फ़रीक़ हूँ जिस को कि हार जाना था

कब उस की फ़त्ह की ख़्वाहिश को जीत सकती थी

मैं वो फ़रीक़ हूँ जिस को कि हार जाना था

मैं ने पहुँचाया उसे जीत के हर ख़ाने में

मेरी बाज़ी थी मिरी मात समझता ही नहीं

मैं ने पहुँचाया उसे जीत के हर ख़ाने में

मेरी बाज़ी थी मिरी मात समझता ही नहीं

भूल गई हूँ किस से मेरा नाता था

और ये नाता कैसे टूटा भूल गई

भूल गई हूँ किस से मेरा नाता था

और ये नाता कैसे टूटा भूल गई

सुन रहे हैं कान जो कहते हैं सब

लोग लेकिन सोचते कुछ और हैं

सुन रहे हैं कान जो कहते हैं सब

लोग लेकिन सोचते कुछ और हैं

Recitation

बोलिए