हबीब अहमद सिद्दीकी 15 जनवरी 1908 को सेवहारा ज़िला बिजनौर में पैदा हुए. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अंग्रेज़ी साहित्य में एम.ए. किया और क़ानून की शिक्षा प्राप्त की. नौकरी का आरंभ डिप्टीकलेक्टरी से किया. नैनीताल के कमिश्नर के पद पर भी नियुक्त रहे.उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के मेम्बर भी रहे. 1969 में पाकिस्तान चले गये.
उर्दू, फ़ारसी और अंग्रेज़ी साहित्य के साथ विभिन्न सामाजिक विषयों पर हबीब अहमद सिद्दीकी की नज़र बहुत गहरी थी. इसीलिए उनकी ग़ज़लों में सौन्दर्य तत्व के साथ चिंतन व विचार की एक मज़बूत श्रृंखला नज़र आती है. उनके दो काव्य संग्रह ‘जलवा-ए-सदरंग’ और ‘गुल-ए-सदबर्ग’ के नाम से प्रकाशित हुए.