हसन आबिदी
ग़ज़ल 11
नज़्म 3
अशआर 9
कुछ न कुछ तो होता है इक तिरे न होने से
वर्ना ऐसी बातों पर कौन हाथ मलता है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
तिश्ना-कामों को यहाँ कौन सुबू देता है
गुल को भी हाथ लगाओ तो लहू देता है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
दुनिया कहाँ थी पास-ए-विरासत के ज़िम्न में
इक दीन था सो उस पे लुटाए हुए तो हैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
याद-ए-याराँ दिल में आई हूक बन कर रह गई
जैसे इक ज़ख़्मी परिंदा जिस के पर टूटे हुए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
शहर-ए-ना-पुरसाँ में कुछ अपना पता मिलता नहीं
बाम-ओ-दर रौशन हैं लेकिन रास्ता मिलता नहीं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए