हसन अकबर कमाल का परिचय
बड़ों ने उस को छीन लिया है बच्चों से
ख़बर नहीं अब क्या हो हाल खिलौने का
हसन अकबर कमाल एक लोकप्रिय शाइर, अदीब और आलोचक के रूप में प्रसिद्ध हैं. उनकी पैदाइश 14 फ़रवरी 1946 को आगरा में हुई. विभाजन के बाद उनका परिवार पाकिस्तान हीज्रत कर गया. हसन अकबर ने अंग्रेज़ी अदब में एम.ए किया और शिक्षा-दीक्षा से सम्बद्ध हो गये. उनके काव्य संग्रह ‘सुखन’ ‘खिज़ां मेरा मौसम’ ‘ख़ुशबू जैसी बात करो’ और ‘इल्तिजा’ के नाम से प्रकाशित हुए. ‘खिज़ां मेरा मौसम’ के लिए उन्हें आदम जी एवार्ड से भी नावाज़ा गया. हसन अकबर कमाल ने आलोच्नात्मक आलेख भी लिखे जो ‘कमाल के मज़ामीन’ के नाम से प्रकाशित हुए. 20 जुलाई 2017 को देहांत हुआ.