काज़िम रिज़वी का परिचय
जन्म : 07 Jan 2003 | गौतम बुध्द नगर, उत्तर प्रदेश
काज़िम रिज़वी 7 जनवरी, 2003 को गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश में पैदा हुए। इब्तिदाई तालीम हासिल करने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बी.एस.सी. में दाख़िला ले लिया। जहाँ वो शायरी तो ख़ूब दिल लगा कर ही रहे हैं, साथ ही ड्रामा क्लब में थिएटर की बारीकियाँ भी ध्यान से सीख रहे हैं।
काज़िम रिज़वी एक उभरते हुए नौजवान शायर हैं। वो अपनी शायरी में मुआसिर मसाइल, मोहब्बत, दर्द और जज़्बात की गहरी तफ़हीम को ज़ाहिर करते हैं। काज़िम की शायरी में न सिर्फ़ नएपन की झलक मिलती है, बल्कि वो उर्दू अदब की रिवायती मिठास को भी बरक़रार रखते हैं। उनकी ग़ज़लें सादा, पुर-असर और दिल को छू जाने वाली होती हैं। वो अपनी शायरी के ज़रीए न सिर्फ ज़ाती तज्रबात को बयान करते हैं बल्कि कायनाती मसाइल पर भी अपनी गहरी नज़र रखते हैं।