Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर

मसूद तन्हा के शेर

382
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

चुप जो रहते हैं तो ये बात ग़नीमत जानो

वर्ना हम लोग भी इक हश्र उठा सकते हैं

जाने क्या क्या और हों राह-ए-तलब में मुश्किलें

साथ रखना है कभी ज़ाद-ए-सफ़र मत भूलना

ज़ख़्म देता है हर कोई 'तन्हा'

हौसला भी दिया करे कोई

दोस्त ही ख़ूबियाँ बताते हैं

दोस्त ही ख़ामियाँ निकालते हैं

आज आओ इस तरह जैसे कि पहली बार तुम

गए थे बे-ख़याली में सँवर के सामने

बहाने तर्क-ए-तअ'ल्लुक़ के किस ने ढूँडे थे

ये सारे हल्क़ा-ए-याराँ में फ़ैसले होंगे

मैं जब भी लड़ा हक़ के लिए अपने अदू से

मैदाँ में रही कोई तलवार सलामत

बार-हा हम ने उसे रो के कहा है साहिब

दिन जुदाई के नहीं हम से गुज़ारे जाते

क़ाफ़िले रह में लूटने वाला

राहज़न एक रहनुमा निकला

अमीर-ए-शहर की थोड़ी सी कजरवी के सबब

ग़रीब-ए-शहर ने देखे हैं अलमिये कितने

हँसे वालों को जो इक पल में रुला सकते हैं

ऐसे लम्हात भी तो ज़ीस्त में सकते हैं

यादों के क़ाफ़िले में उदासी थी हम-रिकाब

हिजरत में तेरे शहर से 'तन्हा' नहीं गए

कोई ताज़ा लगाओ ज़ख़्म दिल पर

पुरानी ये निशानी हो रही है

मार डालेगी एक दिन 'तन्हा'

ये तिरी शोख़ी-ए-जमाल मुझे

जहाँ भी देखा उन्हें दोस्तो सलाम किया

हमेशा हम ने हसीनों का एहतिराम किया

शहर में रौनक़ें सही 'तन्हा'

अपने गाँव से मत किनारा कर

बच के निकला था जो कभी मुझ से

गया है मिरे निशाने पर

छुपा कर दर्द को सीने में 'तन्हा'

भरम उस का भी कुछ रखना पड़ेगा

जंगल में जो सन्नाटा था

शहर की जानिब निकला है

कम मिलने का एहसास-ए-गराँ लगता है तेरा

अब लुत्फ़-ओ-करम भी तिरा पहले सा नहीं है

गुनाहों ने मुझे जकड़ा हुआ है इस तरह 'तन्हा'

कि लहज़ा-भर इबादत भी सज़ा मालूम होती है

भँवर ने लिया है कश्तियों को

नज़ारे देख लो तुम भी अजल के

बज़्म-ए-याराँ में बैठता हूँ मगर

मेरी जानिब हरीफ़ देखते हैं

दश्त-ए-ग़ुर्बत में हम-सफ़र बना

हम कई मेहरबान छोड़ आए

वो सख़ी है तो उस की चौखट पर

दिलबरी का सवाल कर देखें

ये तमाशा सर-ए-बाज़ार नहीं हो सकता

हर कोई मेरा ख़रीदार नहीं हो सकता

मसीहाई का हो ए'जाज़ जिस में

कहीं वो चारागर मिलता नहीं है

मैं जानता हूँ ज़माने की बे-नियाज़ी को

मुझे पता है सफ़र में कहाँ ठहरना है

जिस को राहत है तेरी यादों से

तेरी फ़ुर्क़त में अश्क-बार भी है

हादसे फिर पेश आते हमें

ये मुहाफ़िज़ जो करते घात पे ग़ौर

सुलूक रखता है मुझ से मुनाफ़िक़ों जैसा

तमाम शहर में जो मो'तबर ज़ियादा है

इस बार उखड़ जाएँगे ऐवान-ए-सियासत

दरबान रहेंगे ये दरबार रहेगा

बहुत ख़ामोश रहता है जो 'तन्हा'

वो महफ़िल में बराबर बोलता है

Recitation

बोलिए