मिर्ज़ा अतहर ज़िया
ग़ज़ल 14
अशआर 15
तेरी दहलीज़ पे इक़रार की उम्मीद लिए
फिर खड़े हैं तिरे इंकार के मारे हुए लोग
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
देखते रहते हैं ख़ुद अपना तमाशा दिन रात
हम हैं ख़ुद अपने ही किरदार के मारे हुए लोग
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
ख़ुद अपने क़त्ल का इल्ज़ाम ढो रहा हूँ अभी
मैं अपनी लाश पे सर रख के रो रहा हूँ अभी
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
मैं अधूरा सा हूँ उस के अंदर
और वो शख़्स मुकम्मल मुझ में
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए