उपनाम : 'रश्की'
मूल नाम : नवाब मोहम्मद अली ख़ाँ
जन्म :दिल्ली
निधन : 20 May 1899 | दिल्ली, भारत
दर्द-ए-दिल क्या बयाँ करूँ 'रश्की'
उस को कब ए'तिबार आता है
रश्की, नवाब मोहम्मद अ’ली ख़ाँ (1844-1899)मुस्तफ़ा ख़ाँ ‘शेफ़्ता’ के बेटे थे और उनके बा’द उनकी रियासत जहाँगीराबाद के नवाब हुए। अच्छी शिक्षा मिली। अंग्रेज़ी में ख़ासी महारत थी। शाइ’री में ख़्वाजा अल्ताफ़ हुसैन ‘हाली’ के शागिर्द थे। वाइसराय की काउंसिल, के मेम्बर नियुक्त हुए और ‘ख़ान बहादुर’ का ख़िताब भी मिला।