मुख़्तार सिद्दीक़ी का परिचय
मूल नाम : मुख़्तारुल्हक़ सिद्दीक़ी
जन्म : 01 Mar 1919 | सियालकोट, पंजाब
निधन : 18 Sep 1972 | लाहौर, पंजाब
संबंधी : किश्वर नाहीद (शिष्य)
हल्क़ाए अरबाबे ज़ौक़ को वैचारिक ,गुणात्मक और भाषाई स्तर पर अलग पहचान देने वालोँ में मुख़्तार सिद्दीक़ी का नाम बहुत महत्वपूर्ण है. उनकी शायरी ने नये भाषाई अनुभवों को सामने लाने और नज़्म की नई सूरतों को परिचय कराने में मुख्य भूमिका निभाई है.
मुख़्तार सिद्दीक़ी 1917 को सियालकोट में पैदा हुए. उनका असल नाम मुख़्तारुल्हक़ सिद्दीक़ी था. गुजरांवाला और लाहौर में शिक्षा प्राप्त की. सीमाब अकबराबादी के ख़ास शागिर्दों में से थे. पाकिस्तान की स्थापना के बाद से वह पाकिस्तान रेडियो से सम्बद्ध हो गये, उसके बाद पाकिस्तान टेलीविजन में स्क्रिप्ट राइटर के अपनी सेवाएँ दीं.
मुख़्तार सिद्दीक़ी के काव्य संग्रह, मंज़िले शब,सह हर्फ़ी, और आसार के नाम से प्रकाशित हुए.शायरी के अलावा मुख़्तार सिद्दीक़ी ने अनुवाद भी किये और ड्रामे भी लिखे.1972 में देहांत हुआ.