मुज़फ़्फ़र अली असीर का परिचय
उपनाम : 'असीर लखनवी'
मूल नाम : मुज़फ़्फ़र अली ख़ान
जन्म :अमेठी, उत्तर प्रदेश
निधन : 06 Feb 1882
संबंधी : मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी (गुरु)
असीर, सय्यद मुज़फ़्फ़र अ’ली(1800-1882)अमेठी (उ॰प्र॰) में पैदाइश मगर परवरिश लखनऊ में हुई। अवध के तीन नवाबों के दरबारों में अच्छे पदों पर रहे। ‘मुसहफ़ी’ के शागिर्दों में बहुत नुमायाँ थे। नवाब वाजिद अ’ली शाह की जिलावतनी के बा’द नवाब रामपुर, युसूफ़ अ’ली ख़ाँ, के दरबार से जुड़ गए। अमीर मीनाई और रियाज़ ख़ैराबादी उनके मशहूर शागिर्द थे।