नादिम नदीम का परिचय
इन से उम्मीद न रख हैं ये सियासत वाले
ये किसी से भी मोहब्बत नहीं करने वाले
नादिम नदीम की पैदाइश 11 जून, 1994 को भरगैन, कासगंज, उत्तर प्रदेश में हुई। वो उर्दू के उन नौजवान शायरों में से एक हैं, जिनकी शायरी में गहराई, ताज़गी, और एक अलग अंदाज़ मिलता है। उनकी ग़ज़लें रिवायत से कुछ ऐसे हम-आहंग हैं, जो नए ख़यालात और भावनाओं को बलाग़त से भरपूर ज़बान में पेश करती हैं। नादिम नदीम की ग़ज़लें इंसानी रिश्तों, समाजी मसाइल, और ज़िंदगी के हुस्न को बेहद ख़ूबसूरती से बयाँ करती हैं। उनकी शायरी उनके अनूठे लहजे और सोच की वजह से पढ़ने और सुनने वालों के दिलों में ख़ास जगह बनाती है।