नवीन जोशी
ग़ज़ल 51
अशआर 20
बख़्श मुझ को न अधूरी कोई ने'मत मौला
या तो दरिया ही दे पूरा या तो सहरा सारा
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
इस दफ़ा तो ज़िंदगी जल्दी में थी
कह दो अगली बार फ़ुर्सत में मिले
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
मोहब्बत फ़क़त लफ़्ज़ था एक ख़ाली
ये किस ने कहा था मआ'नी मिला दो
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
वो नींद मिली है कि जो पूरी नहीं होती
वो ख़्वाब मिला है कि जो मा'ज़ूर हुआ है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए