Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Sarfaraz Shahid's Photo'

लोकप्रिय हास्य कवि, हास्य-व्यंग्य लेखन आधारित साहित्यिक पत्रिका 'ख़ुशनुमा' के सम्पादक.

लोकप्रिय हास्य कवि, हास्य-व्यंग्य लेखन आधारित साहित्यिक पत्रिका 'ख़ुशनुमा' के सम्पादक.

सरफ़राज़ शाहिद के शेर

839
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

कुछ मह-जबीं लिबास के फैशन की दौड़ में

पाबंदी-ए-लिबास से आगे निकल गए

सुरूर-ए-जाँ-फ़ज़ा देती है आग़ोश-ए-वतन सब को

कि जैसे भी हों बच्चे माँ को प्यारे एक जैसे हैं

ईद पर मसरूर हैं दोनों मियाँ बीवी बहुत

इक ख़रीदारी से पहले इक ख़रीदारी के ब'अद

मुर्ग़ पर फ़ौरन झपट दावत में वर्ना ब'अद में

शोरबा और गर्दनों की हड्डियाँ रह जाएँगी

फ़क़त रंग ही उन का काला नहीं है

इसी क़िस्म की ख़ूबियाँ और भी हैं

ऐसे लगे है नौकरी माल-ए-हराम के बग़ैर

जैसे हो 'दाग़' की ग़ज़ल बादा जाम के बग़ैर

राज़-ओ-नियाज़ में भी अकड़-फ़ूँ नहीं गई

वो ख़त भी लिख रहा है तो चालान की तरह

सारे शिकवे दूर हो जाएँ जो क़ुदरत सौंप दे

मेरी दानाई तुझे और तेरी नादानी मुझे

कोई ख़ुश-ज़ौक़ ही 'शाहिद' ये नुक्ता जान सकता है

कि मेरे शेर और नख़रे तुम्हारे एक जैसे हैं

हम ने तो उन्हें जामिआ से नक़्द ख़रीदा

फिर किस तरह जाली हुईं अस्नाद हमारी

स्पैशलिस्ट पेन-किलर दे तो कौन सा?

''सारे जहाँ का दर्द हमारे जिगर में है''

इस दौर के मर्दों की जो की शक्ल-शुमारी

साबित हुआ दुनिया में ख़्वातीन बहुत हैं

'शाहिद'-साहिब कहलाते हैं मिस्टर भी मौलाना भी

हज़रत दो किरदारों वाले हेरा-फेरी करते हैं

सेंट की कजले की और ग़ाज़े की गुल-कारी के ब'अद

वो हसीं लगती है लेकिन कितनी तय्यारी के ब'अद

बजट की कई सख़्तियाँ और भी हैं

''अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं''

मेरे अफ़्साने सुनाती है मोहल्ले भर को

इक यही बात है अच्छी मेरी हम-साई की

महसूस हुआ सुन के तक़ारीर-ए-मुग़ल्लज़

अब अहल-ए-सियासत में भी चिर्कीन बहुत हैं

अवामुन्नास को ऐसे दबोचा है गिरानी ने

कि जैसे कैट के पंजे में कोई रैट होता है

है मुब्तला-ए-इश्क़-ए-बुताँ मेरा डॉक्टर

जो मुझ में वायरस है वही चारा-गर में है

ऐसे मिलता है चुनरिया से हेयरबैंड का रंग

जिस तरह सूट से मैचिंग है मिरी टाई की

खींचो अभी हाथ खाने से 'शाहिद'

पोलाव में कुछ बोटियाँ और भी हैं

ख़ुद अफ़्साना बनी बैठी है जो अफ़्साना पढ़ती थी

यही कॉलेज है वो हमदम जहाँ सुल्ताना पढ़ती थी

अक़्द-ए-सानी का मज़ा पूछा तो बोले शैख़-जी

ऐसे लगता है चिकन चक्खा है तरकारी के ब'अद

Recitation

Jashn-e-Rekhta 10th Edition | 5-6-7 December Get Tickets Here

बोलिए