शुभम शब के शेर
माँ ख़ुश है कि आख़िर बच्चे सीख गए हैं ख़ुश रहना
बच्चे ख़ुश हैं सीख गए हैं दर्द छुपाना अच्छे से
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मैं वो तो भूल बैठा हूँ जो मुझ को याद रखना था
मगर जो भूल जाना था मुझे वो याद है अब तक
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मोहब्बत ये नहीं कहती कि उस को बाँध कर रख लें
किसी पंछी को उड़ता देख कर जलते नहीं हैं हम
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ये आख़िर है ये आख़िर है ये आख़िर है ये आख़िर
उस के हर इक ज़ुल्म को मैं ने आख़िर समझा भूल हुई
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
किसी से तुम नहीं करते कोई तुम से नहीं करता
मगर बस बात करने से बहुत कुछ ठीक होता है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुझे नफ़रत थी जिस किरदार से अब तक कहानी में
उसी किरदार के मरने पे अब रोने लगा हूँ मैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
नशा कर लें नशे काटें मनाएँ हिज्र यादों का
हमें माँ बाप ने इस वास्ते थोड़े ही पाला था
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
सब समझाने आ जाते थे पर बूढ़ी शबरी के दुख को
राम नहीं आए थे तब तक सुनने वाला कोई न था
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हमारी नाव की क़िस्मत में शायद
किसी बूढ़े शजर की बद-दु'आ है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड