Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Siraj Aurangabadi's Photo'

सिराज औरंगाबादी

1712 - 1764 | औरंगाबाद, भारत

सूफ़ी शायर, जिनकी मशहूर ग़ज़ल ' ख़बर-ए-तहय्युर-ए-इश्क़ ' बहुत गाई गई है

सूफ़ी शायर, जिनकी मशहूर ग़ज़ल ' ख़बर-ए-तहय्युर-ए-इश्क़ ' बहुत गाई गई है

सिराज औरंगाबादी के शेर

5K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

ख़बर-ए-तहय्युर-ए-इश्क़ सुन जुनूँ रहा परी रही

तो तू रहा तो मैं रहा जो रही सो बे-ख़बरी रही

वो अजब घड़ी थी मैं जिस घड़ी लिया दर्स नुस्ख़ा-ए-इश्क़ का

कि किताब अक़्ल की ताक़ पर जूँ धरी थी त्यूँ ही धरी रही

डूब जाता है मिरा जी जो कहूँ क़िस्सा-ए-दर्द

नींद आती है मुझी कूँ मिरे अफ़्साने में

देखा है जिस ने यार के रुख़्सार की तरफ़

हरगिज़ जावे सैर कूँ गुलज़ार की तरफ़

फ़िदा कर जान अगर जानी यही है

अरे दिल वक़्त-ए-बे-जानी यही है

इश्क़ और अक़्ल में हुई है शर्त

जीत और हार का तमाशा है

दो-रंगी ख़ूब नहीं यक-रंग हो जा

सरापा मोम हो या संग हो जा

शह-ए-बे-ख़ुदी ने अता किया मुझे अब लिबास-ए-बरहनगी

ख़िरद की बख़िया-गरी रही जुनूँ की पर्दा-दरी रही

मत करो शम्अ कूँ बदनाम जलाती वो नहीं

आप सीं शौक़ पतंगों को है जल जाने का

कहते हैं तिरी ज़ुल्फ़ कूँ देख अहल-ए-शरीअत

क़ुर्बान है इस कुफ़्र पर ईमान हमारा

बोलता हूँ जो वो बुलाता है

तन के पिंजरे में उस का तोता हूँ

तुम्हारी ज़ुल्फ़ का हर तार मोहन

हुआ मेरे गले का हार मोहन

इश्क़ दोनों तरफ़ सूँ होता है

क्यूँ बजे एक हात सूँ ताली

इश्क़ का नाम गरचे है मशहूर

मैं तअ'ज्जुब में हूँ कि क्या शय है

वक़्त है अब नमाज़-ए-मग़रिब का

चाँद रुख़ लब शफ़क़ है गेसू शाम

हिज्र की रातों में लाज़िम है बयान-ए-ज़ुल्फ़-ए-यार

नींद तो जाती रही है क़िस्सा-ख़्वानी कीजिए

कभी तुम मोम हो जाते हो जब मैं गर्म होता हूँ

कभी मैं सर्द होता हूँ तो तुम भड़काऊ करते हो

नियाज़-ए-बे-ख़ुदी बेहतर नमाज़-ए-ख़ुद-नुमाई सीं

कर हम पुख़्ता-मग़्ज़ों सीं ख़याल-ए-ख़ाम वाइ'ज़

नहीं बुझती है प्यास आँसू सीं लेकिन

करें क्या अब तो याँ पानी यही है

क्या पूछते हो तुम कि तिरा दिल किधर गया

दिल का मकाँ कहाँ यही दिल-दार की तरफ़

मिले जब तलक विसाल उस का

तब तलक फ़ौत है मिरा मतलब

मकतब-ए-इश्क़ का मोअल्लिम हूँ

क्यूँ होए दर्स-ए-यार की तकरार

जीना तड़प तड़प कर मरना सिसक सिसक कर

फ़रियाद एक जी है क्या क्या ख़राबियों में

वस्ल के दिन शब-ए-हिज्राँ की हक़ीक़त मत पूछ

भूल जानी है मुझे सुब्ह कूँ फिर शाम की बात

आँख उठाते ही मिरे हाथ सीं मुझ कूँ ले गए

ख़ूब उस्ताद हो तुम जान के ले जाने में

तिरी अबरू है मेहराब-ए-मोहब्बत

नमाज़-ए-इश्क़ मेरे पर हुई फ़र्ज़

मरहम तिरे विसाल का लाज़िम है सनम

दिल में लगी है हिज्र की बर्छी की हूल आज

कुफ़्र-ओ-ईमाँ दो नदी हैं इश्क़ कीं

आख़िरश दोनो का संगम होवेगा

नींद सीं खुल गईं मिरी आँखें सो देखा यार कूँ

या अँधारा इस क़दर था या उजाला हो गया

कभी ला ला मुझे देते हो अपने हात सीं प्याला

कभी तुम शीशा-ए-दिल पर मिरे पथराव करते हो

ज़िंदगानी दर्द-ए-सर है यार बिन

कुइ हमारे सर कूँ कर झाड़ दे

सुना है जब सीं तेरे हुस्न का शोर

लिया ज़ाहिद ने मस्जिद का किनारा

पकड़ा हूँ किनारा-ए-जुदाई

जारी मिरे अश्क की नदी है

मुश्ताक़ हूँ तुझ लब की फ़साहत का व-लेकिन

'राँझा' के नसीबों में कहाँ 'हीर' की आवाज़

डोरे नहीं हैं सुर्ख़ तिरी चश्म-ए-मस्त में

शायद चढ़ा है ख़ून किसी बे-गुनाह का

रोज़ा-दारान-ए-जुदाई कूँ ख़म-ए-अबरू-ए-यार

माह-ए-ईद-ए-रमज़ां था मुझे मालूम था

मुफ़्ती-ए-नाज़ ने दिया फ़तवा

ख़ून-ए-आशिक़ हलाल करता है

जिस कूँ पिव के हिज्र का बैराग है

आह का मज्लिस में उस की राग है

खुल गए उस की ज़ुल्फ़ के देखे

पेच-ए-दस्तार-ए-ज़ाहिद-ए-मक्कार

हमारी बात मोहब्बत सीं तुम जो गोश करो

तो अपनी प्रेम कहानी तुम्हें सुनाऊँगा

'सिराज' इन ख़ूब-रूयों का अजब मैं क़ाएदा देखा

बुलाते हैं दिखाते हैं लुभाते हैं छुपाते हैं

कान में है तेरे मोती आब-दार

या किसी आशिक़ का आँसू बोलना

नज़र-ए-तग़ाफ़ुल-ए-यार का गिला किस ज़बाँ सीं करूँ बयाँ

कि शराब-ए-सद-क़दह आरज़ू ख़ुम-ए-दिल में थी सो भरी रही

अबस इन शहरियों में वक़्त अपना हम किए ज़ाए

किसी मजनूँ की सोहबत बैठ दीवाने हुए होते

मुझ रंग ज़र्द ऊपर ग़ुस्से सीं लाल मत हो

सब्ज़ शाल वाले ऊदे रुमाल वाले

तहक़ीक़ की नज़र सीं आख़िर कूँ हम ने देखा

अक्सर हैं माल वाले कम हैं कमाल वाले

दिल ले गया है मुझ कूँ दे उम्मीद-ए-दिल-दही

ज़ालिम कभी तो लाएगा मेरा लिया हुआ

किया है जब सीं अमल बे-ख़ुदी के हाकिम ने

ख़िरद-नगर की रईयत हुई है रू ब-गुरेज़

बुत-परस्तों कूँ है ईमान-ए-हक़ीक़ी वस्ल-ए-बुत

बर्ग-ए-गुल है बुलबुलों कूँ जल्द-ए-क़ुरआन-ए-मजीद

हाकिम-ए-इश्क़ ने जब अक़्ल की तक़्सीर सुनी

हो ग़ज़ब हुक्म दिया देस निकाला करने

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 8-9-10 December 2023 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate - New Delhi

GET YOUR PASS
बोलिए