Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Siraj Lakhnavi's Photo'

सिराज लखनवी

1894 - 1968 | लखनऊ, भारत

मशहूर मा-क़ब्ल-ए-जदीद शायर, शायरी में जदीदीयत का रंग नुमायाँ

मशहूर मा-क़ब्ल-ए-जदीद शायर, शायरी में जदीदीयत का रंग नुमायाँ

सिराज लखनवी के शेर

4.4K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

आँखें खुलीं तो जाग उठीं हसरतें तमाम

उस को भी खो दिया जिसे पाया था ख़्वाब में

हाँ तुम को भूल जाने की कोशिश करेंगे हम

तुम से भी हो सके तो आना ख़याल में

कहाँ हैं आज वो शम-ए-वतन के परवाने

बने हैं आज हक़ीक़त उन्हीं के अफ़्साने

आप के पाँव के नीचे दिल है

इक ज़रा आप को ज़हमत होगी

ये आधी रात ये काफ़िर अंधेरा

सोता हूँ जागा जा रहा है

कुछ और माँगना मेरे मशरब में कुफ़्र है

ला अपना हाथ दे मिरे दस्त-ए-सवाल में

इस सोच में बैठे हैं झुकाए हुए सर हम

उट्ठे तिरी महफ़िल से तो जाएँगे किधर हम

इश्क़ का बंदा भी हूँ काफ़िर भी हूँ मोमिन भी हूँ

आप का दिल जो गवाही दे वही कह लीजिए

नमाज़-ए-इश्क़ पढ़ी तो मगर ये होश किसे

कहाँ कहाँ किए सज्दे कहाँ क़याम किया

आग और धुआँ और हवस और है इश्क़ और

हर हौसला-ए-दिल को मोहब्बत नहीं कहते

क़फ़स से दूर सही मौसम-ए-बहार तो है

असीरो आओ ज़रा ज़िक्र-ए-आशियाँ हो जाए

सज्दा-ए-इश्क़ पे तन्क़ीद कर वाइ'ज़

देख माथे पे अभी चाँद नुमायाँ होगा

कम-ज़र्फ़ की निय्यत क्या पिघला हुआ लोहा है

भर भर के छलकते हैं अक्सर यही पैमाने

इक काफ़िर-ए-मुतलक़ है ज़ुल्मत की जवानी भी

बे-रहम अँधेरा है शमएँ हैं परवाने

आँखों पर अपनी रख कर साहिल की आस्तीं को

हम दिल के डूबने पर आँसू बहा रहे हैं

इस दिल में तो ख़िज़ाँ की हवा तक नहीं लगी

इस फूल को तबाह किया है बहार ने

दम घुटा जाता है मोहब्बत का

बंद ही बंद गुफ़्तुगू है अभी

तुझे पा के तुझ से जुदा हो गए हम

कहाँ खो दिया तू ने क्या हो गए हम

दिया है दर्द तो रंग-ए-क़ुबूल दे ऐसा

जो अश्क आँख से टपके वो दास्ताँ हो जाए

ज़र्ब-उल-मसल हैं अब मिरी मुश्किल-पसंदियाँ

सुलझा के हर गिरह को फिर उलझा रहा हूँ मैं

टकराऊँ क्यूँ ज़माने से क्या फ़ाएदा 'सिराज'

ख़ुद अपने रास्ते से हटा जा रहा हूँ मैं

हर नफ़्स उतनी ही लौ देगा 'सिराज'

जितनी जिस दिल में हरारत होगी

ख़ुदा-वंदा ये कैसी सुब्ह-ए-ग़म है

उजाले में बरसती है सियाही

मोहतसिब की ख़ुशामद मय-कदे का तवाफ़

ख़ुदी में मस्त हूँ अपनी बहार में गुम हूँ

वो भीड़ है कि ढूँढना तेरा तो दरकिनार

ख़ुद खोया जा रहा हूँ हुजूम-ए-ख़याल में

आह ये आँसू प्यारे प्यारे

लिख दे हिसाब-ए-ग़म में हमारे

रात भर शम्अ' जलाता हूँ बुझाता हूँ 'सिराज'

बैठे बैठे यही शग़्ल-ए-शब-ए-तन्हाई है

ज़रा देखो ये सरकश ज़र्रा-ए-ख़ाक

फ़लक का चाँद बनता जा रहा है

ख़ुशा वो दौर कि जब मरकज़-ए-निगाह थे हम

पड़ा जो वक़्त तो अब कोई रू-शनास नहीं

क़फ़स भी बिगड़ी हुई शक्ल है नशेमन की

ये घर जो फिर से सँवर जाए आशियाँ हो जाए

सोता रहा होंटों पे तबस्सुम का सवेरा

रह रह के जगाते रहे तक़दीर-ए-सहर हम

बड़ों-बड़ों के क़दम डगमगाए जाते हैं

पड़ा है काम बदलते हुए ज़माने से

ग़ुस्ल-ए-तौबा के लिए भी नहीं मिलती है शराब

अब हमें प्यास लगी है तो कोई जाम नहीं

हर अश्क-ए-सुर्ख़ है दामान-ए-शब में आग का फूल

बग़ैर शम्अ के भी जल रहे हैं परवाने

हो गया आइना-ए-हाल भी गर्द-आलूदा

गोद में लाशा-ए-माज़ी को लिए बैठा हूँ

पी सको तो इधर आओ पोंछ दूँ आँसू

ये तुम ने सुन लिए इस दिल के सानेहात कहाँ

जो अश्क सुर्ख़ है नामा-निगार है दिल का

सुकूत-ए-शब में लिखे जा रहे हैं अफ़्साने

अभी रक्खा रहने दो ताक़ पर यूँही आफ़्ताब का आइना

कि अभी तो मेरी निगाह में वही मेरा माह-ए-तमाम है

जान सी शय की मुझे इश्क़ में कुछ क़द्र नहीं

ज़िंदगी जैसे कहीं मैं ने पड़ी पाई है

चराग़ सज्दा जला के देखो है बुत-कदा दफ़्न ज़ेर-ए-काबा

हुदूद-ए-इस्लाम ही के अंदर ये सरहद-ए-काफ़िरी मिलेगी

कैसे फाँदेगा बाग़ की दीवार

तू गिरफ़्तार-ए-रंग-ओ-बू है अभी

हैरान हैं अब जाएँ कहाँ ढूँडने तुम को

आईना-ए-इदराक में भी तुम नहीं रहते

लहू में डूबी है तारीख़-ए-ख़िल्क़त-ए-इंसाँ

अभी ये नस्ल है शाइस्ता-ए-हयात कहाँ

ख़बर रिहाई की मिल चुकी है चराग़ फूलों के जल रहे हैं

मगर बड़ी तेज़ रौशनी है क़फ़स का दर सूझता नहीं है

ये जज़्र-ओ-मद है पादाश-ए-अमल इक दिन यक़ीनी है

समझो ख़ून-ए-इंसाँ बह गया है राएगाँ हो कर

आँसू हैं कफ़न-पोश सितारे हैं कफ़न-रंग

लो चाक किए देते हैं दामान-ए-सहर हम

चमक शायद अभी गीती के ज़र्रों की नहीं देखी

सितारे मुस्कुराते क्यूँ हैं ज़ेब-ए-आसमाँ हो कर

दाम-बर-दोश फिरें चाहे वो गेसू बर-दोश

सैद बन बन के हमीं ने उन्हें सय्याद किया

चंद तिनकों की सलीक़े से अगर तरतीब हो

बिजलियों को भी तवाफ़-ए-आशियाँ करना पड़े

फिर भी पेशानी-ए-तूफ़ाँ पे शिकन बाक़ी है

डूबते वक़्त भी देखा किनारा हम ने

Recitation

बोलिए